नई दिल्ली 30 अप्रैलः पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ अजीब स्थिति है। वो एम्स मंे इलाज के लिये गये और अपनी बीमारियां गिनाने लगे। डाक्टर ने सभी बीमारी को गलत बताते हुये उन्हंे फिट करार दिया।अब लालू को रांची जेल भेजा जाएगा।
चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जिसका बाद बेहतर इलाज के लिए लालू बीते एक महाने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. अब लालू प्रसाद यादव ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जाए.
एम्स ने दिया ये बयान
लालू भले ही स्वस्थ न होने की बात कह रहे हों लेकिन एम्स अस्पताल का कहना है कि उनकी तबीयत सही है. एम्स ने कहा, ‘लालू यादव को रांची के रिम्स से यहां रेफर किया गया था. उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ. जिसके बाद उन्हें वापस रिम्स मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.’
हालांकि, डिस्चार्ज होने से पहले लालू प्रसाद यादव ने एम्स को लिखे अपने पत्र में कहा था, ‘मुझे बताया गया है कि अस्पताल से छुट्टी करने की कार्रवाई हो रही है. मुझे यहां अच्छे इलाज के लिए लाया गया था. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं हृदयरोग, किडनी इंफेक्शन, शुगर एवं कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हूं. कमर में दर्द है और बार-बार चक्कर आ रहा है, मैं कई बार बाथरूम में गिर भी गया हूं. मेरा रक्तचाप और शुगर भी बीच में बढ़ जाता है.’