फतेहपुर – मायके आई नवविवाहिता से रेप की कोशिश*
गाजीपुर पुलिस ने मामले में केस नहीं लिखा,एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया,पहले भी शिवम नाम का युवक करता था छेड़खानी,शिकायत पर हत्या की धमकी दे रहा था शिवम.
शाहजहांपुर- ठेकेदार ने कंपनी के जेई को मारी गोली, दबंग ठेकेदार की खुलेआम गुंडई आई सामने, जेई की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घटना को अंजाम देकर दबंग ठेकेदार फरार, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस आरोपी ठेकेदार की तलाश में जुटी, थाना मदनापुर क्षेत्र के फाजिलपुर की घटना.