*फतेहपुर में भीषण गर्मी से 4 लोगों की मौत।अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की मौत हुई। बेटे के अंतिम संस्कार से लौटे पिता की मौत। कोडरपुर नेशनल हाईवे-2 पर मिला बुजुर्ग का शव
महुआई में साइकिल से जाते वक्त बुजुर्ग की मौत। बुढ़वा में हीट स्ट्रोक से बुजुर्ग महिला की मौत। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
*यूपी-ख़ास.*
*24 घंटों के भीतर चलेगी IPS अफ़सरों की स्थानांतरण एक्सप्रेस.*
कई ज़िलों के कप्तान हटेंगे.
कमीशनरेट में तैनात 2018 बैच के कुछ IPS अफ़सरों को मिलेगी ज़िले की कमान.
3 कमिश्नरेटों के सेनापति भी बदले जाएँगे.
सिग्नेचर बिल्डिंग में ADG स्तर के अफ़सरों के कार्यक्षेत्र में हो सकता है बड़ा फेरबदल.
साथ ही DM स्तर के अफ़सरों का फेरबदल भी अगले 72 घंटो में संभव.
*नोट-उक्त जानकारी सूत्रों के मुताबिक़ है.*
