नई दिल्ली 22 मार्चः दिल्ली के नामी स्कूल एल्कान की छात्रा इकिशा की खुदकुशी के मामले मे पुलिस की जांच जारी है। इस बीच परिजनो से हुयी बातचीत मे पता चला कि मौत के दो घंटे पहले इकिशा ने पिता से कहा था कि वो उसके लिये कपड़े ला रहे हैं?
इकिशा के पिता उसकी मौत को लेकर सदमे मे है। वो बातचीत मे फफक-फफक कर रो पड़ते हैं। उनसे हमारे संवाददाता नैना ने बात की। इकिशा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को इस बात का डर रहता था कि टीचर उसे फेल कर देगे
इकिशा मयूर विहार स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती थी।
– उसका परिवार नोएडा सेक्टर-52 में रहता है। पिता राघव शाह प्रसिद्ध कथक डांसर और बिरजू महाराज के शिष्य हैं।
– मंगलवार शाम को इकिशा ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया।
– लड़की के पिता का आरोप है- ”बेटी मुझसे बोलती थी कि दो टीचर अकेले में मुझे टच करते हैं। दोनों मुझे फेल कर देंगे और ऐसे ही हुआ।’
– ‘मैं बोलता था- बेटा टीचर गुरु होते हैं। फिर भी उनसे थोड़ा दूर रहना। मेरी बेटी को सात नंबर दिए हैं।’
– राघव शाह के मुताबिक, स्कूल का प्रिंसिपल भी उनकी बेटी से ठीक से बात नहीं करता था, जब उसकी तबियत खराब थी।
– ‘तीन दिन पहले बेटी स्कूल के बच्चे के यहां साइंस की तैयारी करने गई थी। बेटी ने कहा- पापा मैं साइंस तो किसी भी तरह निकाल लूंगी, लेकिन एसएसटी वाले मुझे फेल कर देंगे।’
– ‘मंगलवार सुबह मैंने बेटी से कहा था कि अच्छे से पढ़ाई करना। मैं जा रहा हूं।’
– ‘फांसी लगाने से 20 मिनट पहले मैं मेट्रो में था तो बेटी ने फोनकर बोला- पापा मेरे लिए कोई कपड़ा ला रहे हो।’
क्या कहना है पुलिस का?
– एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
– जल्द आरोपी प्रिंसिपल और दोनों टीचर से पूछताछ की जाएगी।
डांस करना था बेहद पसंद
– जानकारी के मुताबिक, इकिशा को डांस का शौक था। स्कूल में भी डांस क्लास में वह बेहतर थी।
– परिजनों का कहना है कि कई कॉम्पिटिशन व वर्कशॉप्स में वह अपने साथियों को भी डांस सिखाया करती थी।