फिरोजाबाद- प्रेमी ने प्रेमिका को जिन्दा जलाया,प्रेमिका गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती,थाना दक्षिण इलाके के नई बस्ती की घटना.
अमरोहा- बाइक सवार ने कार सवार 3 भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा,कार से बाइक टकराने पर हुआ था विवाद,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,आरोपी बाइक सवार मौके से हुए फरार,पुलिस ने मामले में की कार्रवाई,गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नागलिया अड्डे का मामला.
लखनऊ। BSP ने 9 और प्रत्याशियों की सूची जारी की,ब्राह्मणों को टिकट देकर BJP के लिए खड़ी की मुश्किलें
कासगंज: नहर में 5 लोगों के डूबने का मामला,24 घंटे लगातार चली तलाश के बाद मिले 2 शव,NDRF, SDRF लगातार चला रही रेस्क्यू,अभी भी तीन लोगों की तलाश है जारी,सदर कोतवाली क्षेत्र के झार के पुल का मामला
प्रतापगढ़- किशोर-किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत,पुलिस ने दोनों शवों की पहचान की,ट्रेन के सामने कूदकर अत्महत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग को लेकर गांव में थी चर्चा ,सोनावां गांव के रहने वाले थे दोनों ,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस परिजनों से मामले की पूछताछ में जुटी,नगर कोतवाली के सोनावां रेलवे लाइन का मामला.