नई दिल्ली 7 मार्च। मोदी सरकार ने दलितों आदिवासियों और ओबीसी को चुनाव से पहले किसी प्रकार नाराज ना करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है ।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में 13 पॉइंट रोस्टर को पलटकर 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी गई है।
माना जा रहा है कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में यह आखिरी कैबिनेट बैठक है । कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि 13 प्वाइंट मास्टर सिस्टम की जगह आरक्षण के पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को बहाल करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है । एससी एसटी और ओबीसी को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पुरानी सिस्टम के हिसाब से ही आरक्षण को बहाल करने की मंजूरी दी गई है ।
इसके साथ ही 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।