नई दिल्ली 30 जून। विश्व कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है । इंग्लैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
आज मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज असहाय नजर आए।
भारत के खिलाप इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड का जीतना जरूरी । 27 साल से वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से नहीं हारा है ।
शुरुआती अच्छी बल्लेबाजी की बात भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड के गेंदबाज एक के बाद एक पवेलियन की ओर लौट गए।
मोहम्मद शमी ने इस पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं । वह विश्व कप में भारत के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने बेयरस्टो के 111 रन, जेसन रॉय के 66 रन और बेन स्टोक्स की धमाकेदार 79 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. भारत की तरफ से शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं, बुमराह ने 10 ओवर में 1 विकेट लेकर 44 रन दिए. बता दें कि भारत ने अभी तक 288 से ज्यादा का स्कोर वर्ल्ड कप में चेज नहीं कर पाया।