*P.D.Richhariya, Rahul Rathore*
*कोंच।* कस्बे में टप्पेबाज एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं, रविवार को बाइक सवार दो युवकों ने एक ग्रामीण दुकानदार को फूफा बनाकर बाइक पर बिठा लिया और रास्ते में चंद कदम की दूरी पर ही उसकी जेब से तीन हजार रुपए पार कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा निवासी शिवराम अहिरवार पुत्र अर्जुन सिंह गांव में ही परचून की छोटी सी दुकान किए हुए है। रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे वह दुकान के लिए सौदा खरीदने के लिए गांव से बस में सवार होकर कोंच आ रहा था। शिवराम ने बताया कि कोंच में रेलवे क्रासिंग के समीप वह जैसे ही बस से नीचे उतरा तभी वहां बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके पैर छूकर बोले फूफा धूप में पैदल कहां जा रहे हो, आओ बाइक पर बैठ जाओ वह उन्हें छोड़ देंगे। शिवराम ने बताया कि वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उक्त युवकों ने उसे बाइक पर बीच में बैठा लिया और चंद कदम की दूरी तय करने के बाद कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज के समीप उसे बाइक से उतारकर उक्त युवक बोले कि फूफा यहीं रुकना हम एक फाइल लेकर अभी आते हैं। शिवराम ने बताया कि उक्त युवकों के जाने के बाद उसने जब अपने कुर्ते की ऊपर वाली जेब देखी तो वह कटी थी और जेब में रखे तीन हजार रुपए गायब थे। शिवराम ने बताया कि वह पास में ही स्थित सागर चौकी पर शिकायत करने पहुंचा लेकिन चौकी पर उसे कोई नहीं मिला।