नई दिल्ली 25 अक्टूबरः अपनी पूरी तैयारी करने के बाद आज चुनाव आयोग ने गुजरात मे चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। गुजरात मे करीब 4 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। यहां एक लाख से ज्यादा बूथ बनाये गये हैं।
सुरक्षा बल की तैनाती के साथ वीवीपीआईडी से भी वोट डालने का विकल्प होगा।मुख्य चुनाव आयुक्त ज्योत ने तारीख का एलान किया। उन्हांेने कहा कि हर प्रत्याशी को 28 लाख रूपये खर्च करने की अनुमति होगी। इसके लिये बैंक मे खाता खोलना होगा। इसी अकाउंट से चुनाव खर्च किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. गुजरात में दो चरण में चुनाव होगा, पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. पहले फेज़ में 19 जिले में वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे फेज़ में 14 जिले में वोट डाले जाएंगे.