लखनउ 9 मईः मंगलवार की रात फूलपुर मे भाजपा नेता पवन केसरी की कुछ लोग ने गोली मार कर हत्या कर दी। वो नगर पंचायत के सदस्य थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिन तीन लोगों को पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया है, उन्होंने खुद को इस घटना से अनजान बताया है। पवन कुमार को उस वक्त गोली मारी गई जब वह अपने दोस्त को छोड़ने जा रहे थे। यह घनटा मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे की है। पवन अपने दोस्त आरिफ को पास के गांव शेखपुर तकिया उसके घर स्कूटी से छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी हत्यारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
जानकारी के अनुसार पवन केसरी को एक गोली सीने में लग गई, एक गोली कान के पास लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पवन का दोस्त भी लापता है। पुलिस आरिफ के घरवालों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह नहीं पता चल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
