नई दिल्ली 1 अप्रैल । फेसबुक में भारत में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। फेसबुक में दावा किया है कि उसने कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सैन्य कर्मचारियों से जुड़े हुए पेजों को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है । समाचार एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से इन पेजों को हटाने की जानकारी दी गई है।
फेसबुक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और अकाउंट को वेबसाइट से हटाया गया है।
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेन कर्मचारियों से जुड़े 103 खातों को भी वेबसाइट से डिलीट कर दिया है।
बता दें संभवत: पहली बार फेसबुक ने किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े पन्नों को हटाया है। अपनी इस कार्रवाई पर फेसबुक ने साफ किया है कि इन पन्नों को उनमें प्रकाशित सामग्री की बजाय उनके अप्रमाणिक जानकारी के चलते डिलीट किया गया है।