नई दिल्ली 23 जून पश्चिम बंगाल कांग्रेस में यह तर्क दिया है कि 2019 के आम चुनाव में जीत के लिए ममता बनर्जी से बेहतर रेट के साथ गठबंधन करना रहेगा।
राज्य की इस रिपोर्ट के बाद अब वहां के कांग्रेस के नेताओं को जवाब का इंतजार है। हाईकमान को भेजे गए सुझाव में कहा गया है कि बंगाल ही नहीं पूरे देश में गठबंधन को लेकर नए सिरे से सोचना होगा ।।इकाई का मानना है कि लेफ्ट से गठबंधन की बात से न केवल 2019 बल्कि 20 और 21 के चुनाव में भी ममता बनर्जी को मात दी जा सकती है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 13 जून को रिपोर्ट भेजने वाले बंगाल के महासचिव ओपी मिश्रा ने बताया, ‘हमने पार्टी नेतृत्व के पास यह रिपोर्ट भेज दी है.
हमें उनके जवाब का इंतजार है. रिपोर्ट में सिर्फ 2019 चुनाव पर ही जोर नहीं दिया गया है बल्कि यह भी बताया गया है कि 2021 में तृणमूल कांग्रेस को कैसे हरा कर सत्ता हासिल कर सकते हैं. हम राज्य में माकपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के खिलाफ नहीं हैं.’