झाँसी | थाना रक्सा के डोंगरी गांव में तीन गोवंश को बंधक बनाकर रखने से मौत होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की|इमरत, महेंद्र राजपूत, राम सिंह आदि ने रक्सा थाने में शिकायत मैं बताया कि गांव में एक व्यक्ति ने तीन गोवंश बाहर ही बाँध रखा है | वह उन्हें न खाने को दे रहा ना ठंड से बचा रहा| गोवंश के चिल्लाने पर जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो आरोपी सभी को धमकाने लगा | कुछ देर बाद तीन गोवंश की मौत हो गई|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
बंधक बनाकर रखने से तीन गोवंश की मौत
