नई दिल्ली 13 अप्रैलः जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हुयी हत्या को लेकर आक्रोष बढ़ता जा रहा है। मृतक लड़की के पिता ने मीडिया से कहा कि जो बच्ची अपना दायां और बायां हाथ ना पहचानती हो, उसके साथ यह हादसा हुआ, उसमे लोग हिन्दू-मुस्लिम ना करे।
जम्मू-कश्मीर की सानसार पहाड़ी पर रहने वाले बच्ची के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर किया. बक्करवाल बंजारा समुदाय का यह परिवार अपना सामान समेट कर अपने पशुओं के साथ 600 किमी दूर पहाड़ों पर निकल चुका है, जैसा कि वे हर गर्मियों में करते हैं.
अखबार से बातचीत में 35 साल का पिता रोते हुए कहता है, ‘उन्हें बदला लेना ही था तो वे किसी और से लेते, एक निर्दोष बच्ची ने क्या बिगाड़ा था. उसे यह भी नहीं पता था कि मेरा दायां हाथ कौन है और बायां हाथ कौन-सा है, कभी उसने ये नहीं समझा कि हिंदू क्या होता है और मुसलमान क्या होता है.’
मां के निधन के बाद लिया आसिफा को गोद
उनके तीन बच्चे थे जिनमें बलात्कार का शिकार होने वाली बच्ची आसिफा सबसे छोटी थी. दो बेटे हैं जो 11वीं और छठी क्लास में पढ़ते हैं. कठुआ में रहने के दौरान बच्चे पास के गांवों में पढ़ने के लिए जाते हैं. हालांकि, आसिफा को उन्होंने अपनी बहन से गोद लिया था. एक दुर्घटना में उनकी बहन की दो अन्य बच्चों के साथ मौत हो गई थी. पिता ने रोते हुए कहा, ‘बच्ची हर समय मां के साथ रहती थी और हर काम में उनकी मदद करती थी.’ जब पिता बाहर जाते तो वह भी उनके साथ बाहर जाने की जिद करती.
लेकिन जनवरी के पहले हफ्ते में सांबा कस्बे में अपनी मां के साथ जाना उसके लिए अंतिम बार बाहर जाना साबित हुआ. वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए कपड़े लेने गई थी. शादी से चार दिन पहले ही 10 जनवरी को उसका अपहरण कर लिया गया.