कोंच (जालौन)। खेल-खेल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के सिर में पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये नगर के मुहल्ला गिरवर नगर
निवासी चर्तुभुज बरार पुत्र रामचरन ने बताया कि गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे उसका नाती प्रेमसिंह अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था तभी मौके पर मुहल्ले के ही बब्बू का पुत्र अमन आया और अपने साथ खेलने के लिये
प्रेमसिंह पर दबाब बनाने लगा। वहीं खेलने से मना करने पर अमन ने रास्ते में से पत्थर उठाकर प्रेमसिंह के सर पर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। चर्तुभुज ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही घायल प्रेमसिंह को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।