Headlines

बजट की आहट ने बाजार को दी नयी उंचाई

नई दिल्ली 29 जनवरीः संसद मे बजट पेश होने से पहले आज सोमवार को बाजार ने उंचाईया को छूना शुरू कर दिया। निफटी 11112 व सेंसेक्स 36300 के स्तर पर पहुंच गया।

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाना है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ेगा. शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

यह हफ्ता देश के साथ ही शेयर बाजार के लिए भी काफी अहम है. इस हफ्ते सोमवार को जहां इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. वहीं, गुरुवार को यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा. ऐसे में बाजार की नजरें संसद के इस बजट सत्र पर बनी हुई है.

घरेलू शेयर बाजार में पिछले 6 दिनों से बनी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया था. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, सेंसेक्स भी अपने ऊपरी स्तर से गिरकर नीचे आ गया और यह 111.20 अंक गिरकर 36,050.44 के स्तर पर बंद हुआ.

सुबह शेयर बाजार ने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की थी. गुरुवार की सुबह वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार ने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की.

गुरुवार को सेंसेक्स 47 अंक बढ़कर 36,208 की नई ऊंचाई पर खुला. वहीं, निफ्टी 10 अंक चढ़कर 11,096 के स्तर पर खुला. हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *