बजट से पहले भाजपा को राजस्थान मे झटका

नई दिल्ली 1फरवरीः कुछ ही देर मे वित्तमंत्री अरूण जेटली संसद मंे आम बजट पेश करेगे। इससे पहले राजस्थान मंे हुये लोकसभा के उपचुनाव मे कांग्रेस को मिल रही बढ़त ने बीजेपी को संकट मे डाल दिया है।

10:04 AM- मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी 6500 वोट से आगे.

10.00 AM- नवपाड़ा विधानसभा सीट पर 9 राउंड की मतगणना पूरी. टीएमस को 65764 वोट मिले हैं. टीएमसी 41036 वोट से आगे चल रही है. सीपीएम को 24701, बीजेपी को 22452 और कांग्रेस को 7381 वोट मिले हैं.

9:58 AM- मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी 3072 वोट से आगे.

9:56 AM-उलुबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी 6242 वोट से आगे.

9:52 AM- अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस 11439 वोटों से आगे.

9:48 AM-नवपाड़ा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह को 51694, सीपीआईएम गार्गी चटर्जी को 19607, बीजेपी के संदीप बनर्जी को 17688 और कांग्रेस के गौतम बोस को 6138 वोट मिले हैं. इसके अलावा नोटा पर 1866 वोट पड़े हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *