झांसी आज नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास नई तहसील परिसर के सामने नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कथित तौर पर तोड़े गए मंदिर को लेकर हुए विवाद के बाद शाम को स्थिति तनावपूर्ण हो गई ।
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों व हिंदूवादी संगठनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ । पुलिस ने दोनों पक्षों को स्थिति संभालने के लिए लाठी के बल का प्रयोग किया।
बताया जाता है कि आज दोपहर में नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर तहसील परिसर के सामने बने मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया गया इस बात की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने नगर निगम की टीम के अधिकारियों के साथ जमकर अभद्रता करते हुए उन्हें मौके से भगा दिया । इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया ।
बताया जाता है कि जब नगर निगम की टीम वापस नगर निगम पहुंची तो सफाई कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी होने के बाद उत्तेजित हो गए और सीधे मौके पर जा पहुंचे।
वहां दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक के बाद जमकर लाठियां चली। पथराव हुआ। भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए जमकर लाठियां भांजी।