ललितपुर. ललितपुर में आज एक अधिकारी की खुदकुशी की घटना के बाद हड़कंप मच गया। उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार ने आज अपने आवास पर होमगार्ड की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि मडावरा में तैनात उप जिलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने अपने आवास पर होमगार्ड की राइफल लेकर खुद को गोली मार ली. आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा है कि रक्तरंजित अवस्था में एस डी एम पड़े हुए हैं. मामले की जानकारी पुलिस और चिकित्सकों की गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम में एसडीएम हेमेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर हो गई थी मौत
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच गहराई से की जा रही है. जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके.