लखनऊ 5 नवंबर उत्तर प्रदेश की जिला में हादसा हो गया संडीला और उत्तर ताली रेल पथ के बीच ट्रेन से कटकर 4 गैंगमैन की मौत हो गई हादसा उस समय हुआ जब गिविंग में पटरी पर काम कर रहे थे इस घटना के बाद से रेलवे में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब की एक घटना है रेल पटरी पर काम कर रहे चारों गैंगमैन संडीला उत्तर माली रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे थे इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई घटना के बाद से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है कर्मचारियों में गुस्सा है घटना का कारण का पता लगाने के लिए रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।