बदायूं: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, दो घायल
बदायूं-मथुरा हाईवे पर उझानी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बदायूं: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला
बदायूं जिले में बिनावर थाना क्षेत्र के मालगांव फाटक के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। बस मथुरा डिपो की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।