बदाऊ। आज कुंवर अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल भैया जी) का बदाऊ जाते समय समर्थको ने रास्ते में गाड़ी रुक कर राजाभाईया जिंदाबाद के नारे लगाकर कुंवर अक्षय भैया को चांदी का मुकुट पैनाकर जोरदार स्वागत किया गया । वह युवा भीड़ के साथ जोश देखने को मिला कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा आप सभी लोगो 30 नवंबर को लखनऊ पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।
वही युवा साथी ने जय रघुराज भईया और राजाभाईया जिंदाबाद के नारे के साथ युव साथी ने कहा कि राजाभाईया जी को मुख्यमंत्री के रुप में देखना है । और परिवर्तन देखनो को मिल रहा है कल अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाये और राजाभाईया जिंदाबाद के नारे लगे जिसे भाजपा व अन्य पार्टीओं में खलबली मची हुयी है। वही कुंवर अक्षय प्रताप सिंह को रैली में हर वर्ग की जाति का युवा साथी का समर्थन मिल रहा है ।