नई दिल्ली 10 दिसम्बरः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कल जन्मदिन के मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीपजैन आदित्य ने पूरे परिवार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद बुन्देलखण्ड को लेकर चर्चा भी हुयी।
झांसी-ललितपुर सीट से सांसद चुने जाने के बाद केन्द्र मे मंत्री रहे प्रदीप जैन आदित्य ने हाल मे यूपी मे हुये निकाय चुनाव मे मेयर पद के लिये चुनाव लड़ा था।
चुनाव मे उन्हे जीत हासिल नहीं हुयी, लेकिन उनका पार्टी मे कद बरकरार है। सोनिया ने उन्हे बुन्देलखण्ड मे कांग्रेस के जनाधार को मजबूत करने और समस्याओ के निवारण मे पहल करने को कहा।
माना जा रहा है कि इस माह मे चुनाव के बाद अध्यक्ष चुने जाने वाले राहुल गांधी के साथ जल्द ही प्रदीप जैन आदित्य बुन्देलखण्ड का दौरा करेगे। 2019 मे होने वाले आम चुनाव के मददेनजर राहुल गांधी बुन्देलखण्ड को प्राथमिकता देना चाहते हैं।
माना जा रहा है कि गुजरात के नतीजे कांग्रेस का आम चुनाव मे प्रदर्शन तय करने की दिशा को आगे बढ़ाएंगे!
गौरतलब है कि मेयर चुनाव मे कांग्रेस अकेले मैदान मे थी। ऐसे मे प्रदीपजैन को 30 हजार से उपर वोट मिले। जबकि विधानसभा चुनाव मे सपा से गठबंधन था। उन हालातो मे पार्टी को 50 हजार मत मिले थे।
इन परिस्थितियो को देखने के बाद कांग्रेस ने प्रदीप जैन आदित्य के कद को कमजोर नहीं माना है।
सोनिया से मुलाकात के दौरान प्रदीप जैन के साथ उनकी पत्नी रीता और बेटी भी मौजूद रहीं।
