बबीना विधायक के बिगड़े बोल पत्रकारों को सुनाई खरी-खोटी

झांसी सत्ता के नशे में मदहोश बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा का बोलने का अंदाज बदल गया है आम आदमी से लेकर मीडिया तक को अपनी अमर्यादित भाषा का मजा चखा रहे हैं पत्रकारों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित बोल का नतीजा यह रहा कि आज की पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए योगी से विधायक राजीव सिंह सिंह पारीछा की शिकायत की और कार्रवाई किए जाने की मांग की

बताया जाता है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कुछ लोग बीते दिनों विधायक राजीव सिंह पारीछा के पास अपनी समस्याओं को लेकर गए आरोप है कि विधायक ने पत्रकारों की बात सुनने के बगैर कहा कि आप लोग तो खेलने वाले हैं चाहे जहां  चिल्लाने लगते हैं यही नहीं उन्होंने पत्रकार कोमल सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया पत्रकारों ने इसका जमकर विरोध किया

अपनी ही धुन में मदहोश विधायक राजीव सिंह पारीछा पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो परेशान होकर ग्रामीण पत्रकारों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया पत्रकारों का आरोप है कि विधायक सत्ता के नशे में मदहोश होकर अनाप-शनाप भाषा बोल रहे हैं मीडिया को उल्टा सीधा बोल रहे हैं जिस से  छवि खराब हो रही है

पिछले कुछ दिनों से विधायक राजीव सिंह पारीछा आम आदमी से  दूर रहने के साथ ही अपनी भाषा पर नियंत्रण खोते नजर भी आ रहे हैं पत्रकारों के खिलाफ उनका गुस्सा यह पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले पत्रकारों को कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं वैसे राजीव सिंह परीक्षा के बारे में कहा जाता था कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और हर व्यक्ति का सम्मान करना जानते हैं लेकिन विधायक बनने के बाद उनके तेवर और भाषा में जबरदस्त बदलाव आया है इसका नतीजा है कि लोगों ने घमंडी विधायक भुलाने लगे हैं

यहां सवाल यह उठता है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही करने का कदम उठाएंगे जो मीडिया को ही उल्टी-सीधी सुना कर जनता के बीच सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *