बरेली-बिल्डर, कॉन्ट्रैक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर छापा, बरेली, लखनऊ के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स छापा.*
रमेश गंगवार का कई IAS, IPS अफसरों से करीबी संबंध
कई IAS अफसरों से करीबी आर्थिक संबंध का खुलासा
जिन अफसरों से आर्थिक संबंध उनमे कई डीएम हैं
एक सीनियर IAS अफसर एक अथॉरिटी के चेयरमैन हैं
आईटी को छापेमारी में कई अफसरों का ब्यौरा मिला
कई IAS अफसरों का पैसा गंगवार के धंधों में डंप है
करीब 15 अफसरों के पैसे गंगवार के धंधे में डंप- सूत्र
लखनऊ के एक होटल में भी IT की छापेमारी चल रही
हल्द्वानी: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया अरेस्ट*
साफिया मलिक समेत 6 लोगों पर की गई थी FIR
साफिया मलिक की 3 दिन पूर्व जमानत हो चुकी खारिज
मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 100 आरोपी जेल में