बरेली SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए, लखनऊ PAC में भेजा गया

*Update*

बरेली SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए। लखनऊ PAC में भेजा गया। आज ही बरेली में पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया था।

*अपडेट*

*प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS ऑफिसर हैं। सिर्फ 10 साल की नौकरी में आज उनका 21वा ट्रांसफर हुआ है।*

अधिकतम तैनाती 1 साल मेरठ रही। बाकी अन्य जिलों में 4–6 महीने से ज्यादा नहीं रहे।

*अधिकारियों–नेताओं का कभी दबाव नहीं माना। करप्शन को लेकर अपने पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा एक्शन लिए।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *