बलिया। भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत का मामला।गम्भीर घायलों से मिलने पहुंचे SP शंकरन आनंद
गम्भीर रूप से घायल चार लोग BHU के लिए रेफर- SP।घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से ली जा रही है- SP
वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर मऊ जा रहे थे सभी लोग- SP। गडवार थाने के चिलकहर चट्टी के पास हुआ हादसा.
#Ballia
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* PM के मन की बात का 106वां एपिसोड आज, राम मंदिर निर्माण और दिवाली को लेकर चर्चा हो सकती है
*2* बंधकों के परिजन से मिले PM नेतन्याहू, प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से फोन पर बात की, इजराइल-हमास जंग पर चर्चा हुई
*3* ‘राम मंदिर को लेकर राहुल मारते थे ताना’, अमित शाह बोले- मंदिर भी बना दिया और स्थापना की तारीख भी बता दी
*4* अमित शाह बोले- MP में 3 परिवार की चलती है, जुन्नारदेव में कहा- आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ के; गाली बंटाढार खाते हैं
*5* हर साल एक दिवाली होती है, इस बार आप तीन दिवाली मनाएंगे। एक दिवाली के दिन, दूसरी एमपी में भाजपा सरकार बनेगी तब और तीसरी दिवाली तब मनेगी जब पीएम मोदी के कर कमलों से भगवान श्रीरामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा। कांग्रेस आजादी के समय से राम मंदिर को लटका, भटका और अटका रही थी
*6* खड़गे बोले- चुनाव के दौरान पहले कभी छापे नहीं पड़े, भाजपा जो कर रही है, वह ठीक नहीं, एक दिन उन्हें भी झेलना पड़ेगा
*7* प्रियंका बोलीं- MP बड़े बदलाव के लिए तैयार, दमोह में कहा- BJP 18 साल से सत्ता में, 3 साल में मात्र 21 रोजगार दिए
*8* जाट अधिवेशन में फिर उठी जाट सीएम की मांग, राजाराम मील बोले- जाट मंत्रियों की चलती नहीं, हेमाराम चौधरी पांच मिनट रोए थे
*9* गहलोत के मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर इन्कम टैक्स के छापे, राजस्थान में ED के बाद IT की एंट्री
*10* पवार बोले- PM कद का ध्यान रखें, आगामी चुनाव नतीजों के डर से बयान दे रहे; मोदी बोले थे- पूर्व कृषि मंत्री ने कुछ नहीं किया
*11* मुकेश अंबानी को दूसरे दिन भी मिली धमकी, इस बार मेल भेजने वाले ने 200 करोड़ रुपए मांगे; एक दिन पहले 20 करोड़ मांगे थे
*12* साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, दिल्ली से लेकर गुजरात तक अलग-अलग आकार में दिखा चांद, एक घंटे 19 मिनट रहा असर
*13* नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता, बांग्लादेश को 87 रन से हराया, मीकरन ने झटके 4 विकेट; कप्तान एडवर्ड्स की फिफ्टी
*14* रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया; रचिन का शतक बेकार, आज रविवार भारत इंग्लैंड का भी मैंच,
*15* प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश को किया संबोधित, कहा- बंधकों की रिहाई के लिए हर विकल्प अपनाएंगे
*================================*