Headlines

बलिया के सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में एक्सीडेंट से मृत्यु

लखनऊ । समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, आज रविवार की सुबह लखनऊ में स्कूटी से जा रहे थे, तभी स्कार्पियो की टक्कर से उनकी मृत्यु हो गयी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी राजमंगल यादव बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुकिया गांव के रहने वाले थे। बलिया शहर से सटे गड़वार रोड में उनका आवास है। राजमंगल यादव बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है।

Lucknow…

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अफसरों के स्थानांतरण की नयी पालिसी जारी की है.

निर्वाचन आयोग की नीति के तहत पहले निष्पक्ष चुनाव के लिये एक स्थान पर तीन वर्ष तक तैनात रहे जिला प्रशासन के डीएम, एसपी, एडीएम या एसडीएम रहे अफसरों के साथ ही पुलिस प्रशासन के एडीजी से लेकर इंस्पेक्टर तक के अफसरों व कर्मचारियों को हटाने का नियम था. लेकिन अब इस दायरे में विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्तों को भी शामिल किया गया है.

चुनाव आयोग के इस नियम के तहत राज्य में जल्द ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. यूपी में ३ साल से अधिक की पोस्टिंग के दायरे में बरेली, गाजियाबाद और मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आ रहे हैं. जल्द इसमें नये अफसर तैनात हो सकते हैं.
प्रयागराज प्राधिकरण वीसी की तैनाती 25 जुलाई 2021 को हुई थी, 30जून 2024 की cut off डेट के हिसाब से वो भी इस दायरे में लगभग आ रहे हैं.
कानपुर नगर आयुक्त की तैनाती भी 20 जुलाई 2021 को हुई थी…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *