Headlines

बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, किसी से गठबंधन नहीं -मायावती

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का बयान,बीएसपी अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन,सभी लोगों को नववर्ष 2024 की बधाई- मायावती,BSP सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया- माया,बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं के लिए काम किया- माया,जनहित में हमारी सरकार फैसले लेती थी – मायावती,आज जनता को योजनाओं का लाभ नहीं – मायावती,फ्री राशन देकर गुलाम बनाया गया – मायावती,वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा – मायावती,धर्म और संस्कृति को लेकर राजनीति हो रही- मायावती,मुस्लिम समाज के लोग BSP को मजबूत करें- मायावती,गरीब, शोषित, वंचित समाज BSP को आगे बढ़ाए- माया,बीएसपी ने सभी वर्ग को साथ लेकर काम किया- माया,बाबा साहेब के सपनों को सच करना है- मायावती,आज धर्म की आड़ में राजनीति हो रही – मायावती,सपा अध्यक्ष गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं- माया,बीएसपी के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहें – माया,BSP प्रमुख अभी संन्यास नहीं लेने वाली हैं- मायावती,सपा से सावधान रहने की जरूरत है – मायावती.

➡लखनऊ- लखनऊ में चल रहा यादव समाज का सम्मेलन,यादव समाज की बात सरकार के साथ विषय पर सम्मेलन,मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हुए शामिल,श्री कृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार की ओर से कार्यक्रम,बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग हुए शामिल,यादव सम्मेलन में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ,श्री कृष्ण भूमि का मामला कोर्ट में लंबित है-पाठक,कोर्ट में प्रभावी पैरवी सरकार की ओर से की जाएगी
मैं मानता हूं आपकी विजय से हासिल होगी-पाठक,भगवान श्री कृष्ण रोम रोम में हैं-ब्रजेश पाठक,हर जगह आप उनको महसूस करेंगे- ब्रजेश पाठक,ब्रजेश पाठक ने अखिलेश का नाम लिए बोला हमला,हम राजनीतिक बात नहीं करना चाहते-ब्रजेश पाठक,लेकिन यूपी का एक और इतिहास है-ब्रजेश पाठक,’जो प्रभु राम का नहीं वो प्रभु श्री कृष्ण का कैसे होगा’,’जो कृष्ण का नहीं हुआ वो यदुवंशी कैसे हो सकता है’.

➡लखनऊ- मुनव्वर राना के घर पहुंचे अखिलेश यादव का बयान,मुनव्वर राना देश और प्रदेश के बड़े शायर थे-अखिलेश,’अपनी लेखनी से लोगों को जगाने का काम करते थे’,’मुनव्वर राना मां के बारे में लिखते थे लोग सुनते थे’,’समाज ने बेहतरीन शायर खोया है ऐसे शायर काम होते हैं’,अपने मन की बात बेबाकी से कह दिया करते थे-अखिलेश.

➡लखनऊ- लखनऊ से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, 19 जनवरी से शुरू होगी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, अयोध्या के लिए तीन-तीन हेलीकॉप्टर की रहेगी व्यवस्था, 8 से 18 यात्रियों को एक बार में ले जाएगा हेलीकॉप्टर, 30 से 40 मिनट में लखनऊ से पहुंचा जा सकेगा अयोध्या.

➡लखनऊ- यादव समाज के कार्यक्रम में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जो राम का नहीं हुआ वो कृष्ण का कैसे हो सकता है?- पाठक, जो कृष्ण का नहीं वो यदुवंशी समाज का कैसे हो सकता है?- पाठक, यादव समाज के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में हुए शामिल.

➡लखनऊ- अंतरराज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 5 लोग गिरफ्तार,साकिर, मुजीब, फहीम, अब्दुल रऊफ, सैयद सबाहत गिरफ्तार,एसटीएफ ने जनपद बरेली से सभी आरोपियों को किया अरेस्ट,आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 4 ट्रक बरामद,बड़ी संख्या में फर्जी कागजात और अन्य उपकरण बरामद,फर्जी तरीके से चेसिस नम्बर बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन.

➡मेरठ- कारीगर डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर फरार,ज़ेवरात बनाने के लिए कारीगर को दिया था सोना,पहले कई बंगाली कारीगर सोना लेकर हुए हैं फरार,व्यापारियों ने एसपी सिटी को दी जानकारी,एसपी सिटी ने एएसपी कैंट को दिये निर्देश,आरोपी की गिरफ्तारी, सोना बरामद करने के निर्देश,सदर बाज़ार में सदर सर्राफा बाजार का मामला.

➡कानपुर- छात्र ने इंडिगो के कस्टमर केयर नंबर पर धमकी दी, 40 विमान रिहायशी इलाकों में गिराने की धमकी दी, 10वीं के छात्र ने पिता के फोन से कॉल कर धमकी दी, न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज कराया, आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी.

➡अयोध्या- प्रसाद के लिए तैयार किए जा रहे हैं लड्डू, 44 हजार 444 किलो लड्डू किए जा रहे तैयार, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मिलेगा प्रसाद, श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर घर वापस भेजा जाएगा, प्रसाद के लड्डुओं को 10 लाख टिफिन में भरा जाएगा.

➡बहराइच- बहराइच गेरुआ नदी में उतराता मिला टाइगर का शव, टाइगर की मौत से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप, वनकर्मी टाइगर का शव को नदी निकाल ले गए रेंज कार्यालय, फील्ड डायरेक्टर,डीएफओ कतरनिया घाट ने सीयूजी नंबर किये बंद, हाल ही में निशानगाड़ा रेंज में तेंदुए की हो चुकी है मौत, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र का मामला.

➡दिल्ली- इंडिगो की फ्लाइट में सह-पायलट पर हमला,उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने किया हमला,विमान के अंदर यात्री ने सह-पायलट को थप्पड़ मारा,सह-पायलट के घोषणा करते समय यात्री ने थप्पड़ मारा,दिल्ली पुलिस से मामले की शिकायत की गई,आरोपी साहिल कटारिया पर मुकदमा दर्ज किया गया,दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में पायलट से दुर्व्यवहार.

➡दिल्ली- मुनव्वर राना को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी, शायर मुनव्वर राना के निधन पर पीएम ने दुख जताया, मुनव्वर राना जी के निधन से दुख हुआ- पीएम मोदी, उन्होंने उर्दू साहित्य,कविता में समृद्ध योगदान दिया- PM, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं- पीएम मोदी.

➡दिल्ली- 76वें सेना दिवस की राष्ट्रपति ने बधाई दी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना को बधाई दी, सेना दिवस की पीएम मोदी ने बधाई दी, भारतीय सेना को पीएम मोदी ने बधाई दी.
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *