लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। BSP ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट ,6 मुस्लिम उम्मीदवारों को BSP का टिकट।
बिहार | JD(U) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी किए।
राजीव रंजन (ललन) सिंह मुंगेर से और लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़ेंगी।