लखनऊ 13 जून. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं . बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बाद यह पहली बार है कि उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि वह चुनाव की तैयारियों के लिए जनसंवाद शुरू करें.
अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह 2022 की सरकार में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंवाद करें . भाजपा सरकार में किसान और नौजवान सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर-घर तक सच को पहुंचाना जरूरी है. 2022 में सपा की सरकार बनने पर फिर से विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी.
उधर, अखिलेश यादव से मिलने आए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है। कुछ युवाओं ने बेरोजगारी का सवाल उठाया और कहा कि भाजपा सरकार में उनके लिए रोजगार के रास्ते बंद हो गए हैं।