लखनऊ 6 मई। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों सहित चित्रकूट बांदा संसदीय सीट पर मतदान चल रहा है । बूथों पर मतदान को लेकर उत्साह देखते बन रहा है। सुबह 6:00 बजे से ही मतदाता लंबी कतार लगाना शुरू कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं ।
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है ।चित्रकूट भरतकूप क्षेत्र के खटिया गांव में मतदान बहिष्कार होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों कोकिसी तरह समझाया।
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोली पोलिंग बूथ पर ईवीएम की खराबी के कारण वोटिंग रुक गई । फतेहपुर के विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरायपाली में एक बोथ पर मशीन खराब होने की वजह से 7:30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था।
बांदा के अतर्रा के बूटूबाई इंटर कॉलेज ओरन रोड में वोटिंग मशीन की पैड खराब होने के कारण 10 मिनट देर से गेट खोला गया। बूटूबाई आवासीय इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 196 में कीपैड काम नहीं कर रहा था जिससे अधिकारियों में हडकंप मच गया जोनल मजिस्ट्रेट जगमोहन सिंह ने आनन फानन इंजीनियर बुलाकर गडबडी को ठीक कराया तब जाकर गेट खोला गया लोगों में आक्रोश देखा गया।
चित्रकूट में सुबह 9 बजेतक 8.50 प्रतिशत वोटिंग हुई तो बांदा में 11 प्रतिशत मतदान हुआ। बबेरू में 11.50 प्रतिशत, नरैनी में 11.20 प्रतिशत, बांदा सदर में 12.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। फतेहपुर में सुबह 9 बजेतक 8.87 प्रतिशत वाेटिंग हुई।