नई दिल्ली 28 सितंबर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल मैच में आज बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए हैं आप भारत को इस जीत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना होगा.
एशिया कप विजेता की दौड़ में भारत-बांग्लादेश आज फाइनल में टकरा रहे हैं बांग्लादेश में बल्लेबाजी की शुरुआत की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए बांग्लादेश स्कोर बड़े स्कोर पर जाने से रोक दिया.
पहले माना जा रहा था कि बांग्लादेश 300 के करीब स्कोर खड़ा कर सकता है भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज नतमस्तक हो गए जिसका नतीजा यह रहा बांग्लादेश का स्कोर 223 तक ही पहुंच सका।