बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या

ढाका | बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों के बीच एक और हिंदू युवक की पीट पीट का हत्या कर दी गई| राजवाड़ी जिले में हिंसक भीड़ ने बुधवार देर रात अमृत मंडल उर्फ सम्राट को हमला कर मार डाला | यह घटना मेमेनसिंह जिले में इसनिंदा के संदेह में हुई दीपू चंद्र दास की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है|
पुलिस के अनुसार, वारदात रात 11:00 बजे पगनसा इलाके के होसेनडांगा गांव में हुई| सहायक पुलिस अधीक्षक देवव्रत सरकार ने दावा किया कि सम्राट कुछ साथियों के साथ गांव में शहीदमूल इस्लाम के घर वसूली के पैसे लेने गया था | शोर मचाने पर ग्रामीणों ने सम्राट को बुरी तरह पीटा| पुलिस उसे गंभीर हालत में अस्पताल ली गई, जहां उसकी मौत हो गई| पुलिस ने सम्राट के सहयोगी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है | उसके पास से एक पिस्तौल और कट्टा बरामद किया गया है| मामले की लीपापोती में जुटी पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि सम्राट अपराधिक गिरोह चलता था | उसे पर कई मामले दर्ज थे| वह लंबे समय तक भारत में छिपे रहने के बाद हाल में गांव लौटा था|
हाल में ही दीपू दास को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था और उसके शव को पेड़ पर लटका कर चला दिया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *