दिल्ली। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना का कहना है कि वह अंतिम सरकार बनाएगी । आपको बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हुए प्रदर्शन में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों को काबू में करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है।
BREAKING…
बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़कर गईं बाहर,
अपुष्ट खबर.
बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारी PM हाउस में घुस गए हैं
कोई लैंप टांगे लिए जा रहा, कोई मेज उठाए ले जा रहा…
पीएम शेख हसीना के आवास के बाहर, यह भीड़ अंदर घुस रही थी, तभी उनको आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया…..*खबर है कि शेख हसीना ने अगरतला में लैंड किया है…*