बांदा में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत*,सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो कार,हादसे में बोलेरो सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत,लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने घायलों को भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,एकमात्र बोलेरो सवार का मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार ,सभी कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव के निवासी,बबेरू कोतवाली के बबेरू कमासिन मार्ग की घटना।
बांदा में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई।
DM दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया, “एक तेज रफ्तार कार में 8 लोग सवार थे। कार पास में खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। मौके पर 7 लोगों की मृत्यु हो गई, 3 को भर्ती कराया गया जिसमें से 1 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 2 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।”
दिल्ली: बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है।
गाजीपुर मंडी के एक विक्रेता ने बताया, “भारत में बारिश के कारण फसलें खराब हुई हैं। खेतों में पानी भर गया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। दुकानदार को टमाटर 70-80 रुपए प्रति किलो का मिल रहा है। आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और बढ़ सकती है।”