बांदा (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर हमीरपुर जिले में अन्ना मवेशियों को लेकर दो गांवों के किसान आपस में भिड़ गये और लाठी-डंड़ों के अलावा हवाई फायरिंग की गई जिससे दोनों पक्षों के बारह किसान गंभीर रूप से घयल हो गए ।
पुलिस ने आज बताया कि तनाव को देखते हुए दोनों गांवों में पीएसी तैनात कर दी गयी है । आठ किसानों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक रजनीश उपाध्याय ने बताया कि कल जरिया थाने के अन्ना मवेशियों को एक गांव से दूसरे गांव हांकने को लेकर छिबौली और मगरौल गांव के किसान आपस में भिड़ गए। दोपों पक्षों में लाठी-डंडे चलने के अलावा हवाई फायरिंग भी हुई।
उपाध्याय ने बताया कि इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के बारह किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि छिबौली गांव के 14 और मगरौल गांव के 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।