बांदा- संदिग्ध हालत में खेतों में मिला व्यक्ति का शव, खेतों में शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव का मामला.
बांदा- बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रा ने किया सुसाइड, परीक्षा में बैक लगने से दुखी थी छात्रा रोशनी, पंडित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की थी छात्रा, रिजल्ट आने के बाद से गुमसुम रहती थी मृतका, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शहर कोतवाली अंतर्गत कताई मिल गेट नंबर 3 की घटना.
मेरठ – कैफे की आड़ में हुक्का बार, सेक्स रैकेट का मामला, पुलिस ने जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है, कुछ महीने पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, पिछली बार पुलिस की सेटिंग से खोला गया था कैफे, कांग्रेस नेता की बिल्डिंग में धड़ल्ले से चल रहा कैफे, सिविल लाइन के शिवपुरी इलाके में चल रहा सेक्स रैकेट.
बागपत- कार से दिल्ली गया कारोबारी हुआ लापता, कार डिजाइन कराने गया था कारोबारी, परिजनों की तलाश के बाद भी नहीं मिला कारोबारी, बागपत क्षेत्र के मितली गांव का रहने वाला है कारोबारी.
बागपत- जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, दो पक्षों के बीच चले जमकर चले लाठी डंडे, संघर्ष में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल, पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में दी तहरीर, सिंघावली अहीर क्षेत्र के तितरौदा का मामला.