उन्नाव: बाइक पर स्टंट करना युवाओं को पड़ा भारी,एक बाइक पर 7 लोग बैठ कर चल रहे थे,साथी बाइक सवार ने वीडियो बना किया था पोस्ट,वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने किया 16000 का चालान,16000 का चालान किए जाने के बाद से स्टंटबाजों में हड़कंपयातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले की कार्रवाई.
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रधानमंत्री से मांगा कृषि, चिकित्सा,शिक्षा महाविद्यालय,विश्वविद्यालय एवं हवाई अड्डा
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे )लालपुर शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान तीन अलग-अलग पत्रों का ज्ञापन सौंपा है ,जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अनूपपुर जिले में राष्ट्र स्तरीय कृषि महाविद्यालय,राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय एवं उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में ले किया है कि अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर ;अमरकंटक जैसे प्राचीन ऐतिहासिक पवित्र तीर्थ स्थल तथा नर्मदा जैसे पवित्र पौराणिक नदी का उद्गम स्थल है। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत का सीमा स्थल हैं। यहां आदिवासियो, दलित शोषित व उपेक्षित पिछड़े वर्गों का क्षेत्र हैं। यहां निवास करने वाले लोगो के पास कृषि कार्य ही जीवन यापन का प्रमुख साधन हैं, यहां के निवासी पूर्णतः कृषि कार्य पर निर्भर हैं। भारत सरकार द्वारा कृषि कार्य को उन्नत तरीके से बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयत्नशील है। जिससे आज संपूर्ण देश में कृषि कार्य से उत्पादन क्षमता बढ़ा है। जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश के शहडोल, डिण्डौरी व मण्डला तथा छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा – गौरेला, कोरिया, मनेंद्रगढ़ व बैकुण्ठपुर जिलो के मध्य में स्थित है। यहां के लोग गरीब होने के कारण अपने बच्चो को अच्छे महाविद्यालयो में कृषि संकाय की पढ़ाई दूर जिलो के संचालित कृषि महाविद्यालयो में भेजकर नही करा पाते है। इस कारण से जिला अनूपपुर में राष्ट्र स्तरीय कृषि महाविद्यालय,विश्वविद्यालय खोले जाने की विशेष आवश्यकता है ।
अतएव भारत सरकार के कृषक समृध्दि जैसे महात्वाकांक्षी योजना के तहत मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला अनूपपुर के गरीब, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब कृषको के बच्चो का कृषि कार्य गुणवत्ता युक्त उन्नत कृषि कार्य मे दक्ष किये जाने हेतु जिला अनूपपुर राष्ट्र स्तरीय कृषि महाविद्यालय,विश्वविद्यालय खोला जाए।
चिकित्सा-शिक्षा
महाविद्यालय विश्वविद्यालय
जिला अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर अमरकंटक जैसे प्राचीन ऐतिहासिक पवित्र तीर्थ स्थल तथा नर्मदा जैसे पवित्र पौराणिक नदी का उद्गम स्थल है। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत का सीमा स्थल हैं। यहां आदिवासियो, दलित शोषित व उपेक्षित पिछड़े वर्गों का क्षेत्र हैं। यहां निवास करने वाले लोगो के पास कृषि कार्य ही जीवन यापन का प्रमुख साधन हैं, यहां के निवासी पूर्णतः कृषि कार्य पर निर्भर हैं। यहां के कृषक व खेतिहर मजदूर वर्ग के लोगो के बच्चे हर कार्यों में दक्ष है। धन के अभाव में बाहर जाकर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा अर्जित नही कर पा रहे है। जिससे यहां के गरीब बीमार होने पर समुचित ईलाज करा पाने में असमर्थ रहता है। साथ ही आस-पास के जिलो में उच्च स्तरीय चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नही है। कई लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद चिकित्सा की सुविधा नजदीकी जिलों में नही होने से दम तोड़ देते है। इस क्षेत्र में सिकल सेल, एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से बहुत सारे लोग पीड़ित हैं जिसका उपचार हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसलिये इस जिले में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा को बढ़ावा देने के लिये केन्द्रीय चिकित्सा शिक्षा राष्ट्र स्तरीय विश्वविद्यालय खोले जाने की विशेष आवश्यकता है।
; अतएव भारत सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला अनूपपुर में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा की राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय खोला जाए।
उड़ान योजना के तहत
हवाई अड्डा बनाया जाए
जिला अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर अमरकंटक जैसे प्राचीन ऐतिहासिक पवित्र तीर्थ स्थल तथा नर्मदा जैसे पवित्र पौराणिक नदी का उद्गम स्थल है। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत का सीमा स्थल हैं। यहां आदिवासी विश्वविद्यालय के साथ-साथ प्रमुख रुप से कोयला खदाने, अमरकंटक थर्मल पावरप्लांट, मोजर बेयर जैसे कंपनिया स्थापित है। यहां व्यापारियों के आवागमन हेतु हवाई अड्डा खोले जाने से बाहरी बड़े-बड़े उद्योग पतियो का आवागमन सुगम हो जाने से और कंपनियो का स्थापना हो सकेगें और इस क्षेत्र के गरीब शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेगें।जिला अनूपपुर में हवाई अड्डा बनाये जाने से मध्यप्रदेश के शहडोल,उमरिया, डिण्डौरी, मण्डला एवं छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, कोरिया एवं पेण्ड्रा-गौरेला जिलो के आम नागरिक व व्यापारियो,उद्योग पतियो एवं जनप्रतिनिधियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
अतएव भारत सरकार के उड़ान योजना अथवा अन्य योजना के तहत जिला अनूपपुर के उपरोक्त परिस्थितियो दृष्टिगत रखते हुये हवाई अड्डा बनाया जाए।