नई दिल्ली 24 जनवरीः इन दिनांे बाजार बल्ली उछल रहा है। 2018 मे निफटी 11 हजार तो सेसंेक्स 36 हजार के पार पहुंच गया।
साल 2018 अभी तक शेयर बाजार के लिए काफी लकी साबित हो रहा है. साल की शुरुआत से ही शेयर बाजार का नया-नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार ने नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की है. मंगलवार को निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स भी 35994 के नये स्तर पर पहुंच गया है.
मंगलवार को निफ्टी ने 11 हजार का आंकड़ा छू लिया है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 11,025.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 248 अंकों की बढ़त के साथ 36046 के नये स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में स्टील, आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स पर भी स्टील शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
नये साल में शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. बाजार लगातार रिकॉर्ड बनाने में जुटा हुआ है. सोमवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड रचा. यह पहली बार 10950 के पार पहुंचकर बंद हुआ है. सोमवार को निफ्टी 71.50 अंक बढ़कर 10966.20 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.
वहीं, सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर 35,798 के स्तर पर बंद हुआ. तीसरी तिमाही में कॉरपोरेट के बेहतर आंकड़ों ने भी बाजार को बढ़ देने में मदद की है.
शुरुआत की बात करें, तो वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बेहतर प्रदर्शन करना जारी है.
पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में बनी तेजी इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी बनी हुई है. सोमवार को निफ्टी 10900 के पार खुला. वहीं, सेंसेक्स भी 35,659 के पार पहुंचा.