बाढ़ की स्थिति में नदी किनारे नहीं जाने की चेतावनी जारी की एसडीएम ने

*P.D.Richhariya, Rahul Rathore*

*कोंच।* एसडीएम अतुल कुमार ने रविवार को बेतवा किनारे के गांवों का दौरा कर वहां नदी में पानी की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को बाढ़ की स्थिति में नदी किनारे नहीं जाने के प्रति आगाह भी किया। सला-भरसूंड़ा में राहत चौपाल लगाकर कर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी दिक्कतों को जानने का प्रयास किया और प्रधान को निर्देश दिए कि गांव में मुनादी भी कराएं कि नदी किनारे जाना जोखिम भरा हो सकता है।
तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली बेतवा नदी में बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में संभावित बाढ़ के खतरों से ग्रामीणों को आगाह करने के दृष्टिगत एसडीएम अतुल कुमार ने रविवार को कोंच विकास खंड के अंतर्गत आने वाले तटवर्ती गांवों का दौरा किया। खासतौर पर पिकनिक स्पॉट के तौर पर माने जाने वाले सला घाट पर जाकर उन्होंने नदी में पानी की स्थिति का जायजा लिया, जिला प्रशासन द्वारा वहां लगवाए गए चेतावनी बोर्ड का भी उन्होंने निरीक्षण किया। एसडीएम ने सला-भरसूंड़ा ग्राम पंचायत में राहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी परेशानियां जानने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया कि बाढ़ की स्थिति में न तो खुद ही नदी किनारे जाएं और न ही ढोर डंगरों को चराने टहलाने वहां ले जाएं। पिछले खराब अनुभवों को देखते हुए एसडीएम ने यह भी कहा कि नदी के आसपास स्थित टापुओं पर भी कतई न जाएं, ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि नदी में कभी भी पानी बढ़ सकता है। ग्रामीणों को इस तरह की चेतावनी जारी करने के लिए उन्होंने प्रधान को मुनादी कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी उन्होंने हर वक्त अलर्ट रहने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *