नई दिल्ली 5 सिप्टबर। एक बाबा की चक्कर में रैनबैक्सी जैसी कंपनी के मालिक हजारों करोड़ों रुपए गांव आने के बाद अब आपस में झगड़ रहे हैं। यानी देश की एक और प्रतिष्ठित कॉरपोरेट कंपनी का झगड़ा सड़क पर आ गया है।
बताया जाता है कि रैनबैक्सी के सिंह बंधु पिछले दो दशक में 22 हजार करोड़ से ज्यादा गवा चुके हैं यह सब एक बाबा के प्रभाव में आने के चलते हुआ है आप दोनों भाइयों के बीच झगड़ा भी शुरू हो गया है।
सुरेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई महेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक बयान जारी किया है वैसे आपको बता दें कि इन दोनों भाइयों के बीच सुनील गोस्वामी नाम का शख्स चर्चा में रहा है कभी यह शख्स तीसरे भाई के रुप में पहचाना जाता था।
शिविंदर सिंह ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि वह अपने भाई से अलग होकर अपना अलग रास्ता पकड़ने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मलविंदर और गोधवानी ने लगातार उनकी कंपनियों और शेयरधारकों के हितों को नुकसान पहुंचाया. गौरतलब है कि गोधवानी भी सिंह परिवार का करीबी रहा है और एक समय तो उसे सिंह बंधुओं का ‘तीसरा भाई’ तक माना जाता रहा है.
सुरेंद्र ने कहा कि मैं काफी समय से चुप थे सोच रहे थे कि यह पारिवारिक झगड़ा काला इतिहास में तब्दील ना हो लेकिन अब वह चुप नहीं रहेंगे।
आपको बता दें कि पंजाब के सिंगर बंधु 90 के दशक में करोड़ों के मालिक से रैनबैक्सी जैसी कंपनी को भेजने के बाद इनके ऊपर करें 13000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है।
- What Is Hot News
- आर्थिक
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बाजार
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- स्वास्थ्य
- हरियाणा
- हिमाचल