नई दिल्ली 20 जून नई दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक गुरु मां पर आरोप लगे हैं कि वह पूजा पाठ के नाम पर एकत्रित किए गए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई हैं। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पीड़ित के खजूरी खास थाने में गरू मा समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोलिस के अनुसार पुष्पा गोयल उर्फ गुरु मां कई वर्षो से दयालपुर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. जब अचानक गुरू मां सैकड़ भक्ततों से रुपये लेकर गायब हो गई तो लोग थाने के चक्कर काटते रहे. बाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने गुरु मां और देवेंद्र गुर्जर निवासी यमुना विहार समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
संतोष नामक पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ नेहरू विहार इलाके में रहती है. खुद को गुरु मां का पति बताने वाले देवेंद्र गुर्जर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित संतोष काफी समय से दयालपुर में गुरु मां के यहां आती जाती थी. उसके पास सैकड़ों लोग अपनी परेशानी लेकर आते थे. गुरू मां अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों के साथ आस्था के नाम पर ठगी करती थी.