नई दिल्ली 25 दिसंबर। योग गुरु बाबा रामदेव को भी 2019 के चुनाव में मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर संशय लग रहा है ? यह सवाल उनके आज मदुरै में मीडिया से बात करते हुए दिए गए जवाब के बाद उठ खड़ा हुआ है। बाबा रामदेव ने मदुरै में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज राजनीतिक हालात बहुत जटिल है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता की 2019 के चुनाव में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ।
रामदेव ने कहा कि राजनीतिक हालात बेहद मुश्किल है हम कह नहीं सकते कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा । मैं राजनीति पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं और ना ही मैं किसी का विरोध कर रहा हूं और ना मैं प्रशंसक हूं।
आपको बता दें कि बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी भाषा 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजनीतिक हालात में बदलाव नजर आ रहा है।
शायद यही कारण है कि बाबा रामदेव भी राजनीति के इस बदलाव को मुश्किल हालात की नजर से देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक माने जाने वाले बाबा रामदेव का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा बना हुआ है।
बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा लक्ष्य संप्रदाय या हिंदू भारत बनाने का नहीं है हम भारत और दुनिया को आध्यात्मिक बनाना चाहते हैं फिलहाल बाबा रामदेव के बयान को मौजूदा राजनीतिक स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि बाबा रामदेव अपने विवाह की बयान के लिए जाने जाते हैं । हाल ही में उन्होंने नसरुद्दीन शाह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत जैसा सहिष्णु देश कहीं नहीं मिलेगा। उन्होंने भगवान हनुमान जी पर भी की जा रही को गलत बताया और कहा था ऐसी बयानबाजी महापुरुषों का अनादर है।