नई दिल्ली 16 जनवरीः योग गुरू से सफल बिजनेस मैन बने बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि अब आन लाइन आ गयी है। बाबा ने कहा कि हमसे हर रोज दो करोड़ लोग जुड़ते हैं। बाबा की कंपनी ने अमेजन और फिल्पकार्ट से करार किया है।
अब ग्राहक पतंजलि के उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेंगे. इन कंपनियों के अलावा वह शॉपक्लूज व नेटमेड्स के मंच पर भी अपने उत्पाद बेचेंगे.
इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब पतंजलि नॉन-प्रोफिट कंपनी बनने की तरफ बढ़ेगी. इसके लिए कंपनी आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपये की चैरिटी करेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों से दान भी लेंगे.
– महाराष्ट्र में खरीदेंगे संतरे और उनकी यूनिट लग चुकी है और आने वाले दो सालों के भीतर एक लाख करोड़ रुपये की प्रति सालाना कैपिसिटील तैयार कर रहे हैं.
– बालकृष्ण और मैंने गांव से अपनी यात्रा शुरू की थी. हम किसान के पुत्र हैं.
– आगे 50 सालों में पूरी दुनिया जीत सकें, इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में पतंजलि 10 से 12 देशों में नंबर वन होगा.