कौशिक
नई दिल्ली 7 सितम्बरः बाबा राम रहीम अब जेल मे है। बाबा को लेकर नये खुलासे हो रहे हैं। उसकी गुफा के राज भी बाहर आ रहे हैं। हम जो राज आपको बता रहे हैं, उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप यही कहंेगे- सच मे ऐसा होता था।
जीहां, अब हम आपको बाबा के फार्म हाउस की कहानी सुनाते हैं। बाबा का कई एकड़ मे फार्म हाउस था। यूं कहें कि अभी भी है। यहां सब्जियां उगाही जाती हैं। सब्जियां उगाना कोई बुरी बात नहीं। पर, यह सब्जियां बहुत महंगी होती थी। एक मिर्च एक हजार रूपये की। एक बैगन तीन हजार का। एक पपीता 50 हजार रूपये का।
आपको लग रहा होगा कि यह सब कैसे होता होगा? आइये हम आपको सिलसिलेवार पूरी कहानी बताते हैं। दरअसल बाबा के जिस फार्म हाउस मे सब्जियां उगाही जाती, वहां बाबा अक्सर जाते थे। बाबा पहुंचेंगे, तो भक्त का जमावड़ा होगा। बाबा फार्म हाउस मे उग रही सब्जियांे से दिन मे एक बार मे लाखों रूपये की कमाई कर लेता था।
बाबा के भक्त यह निहारते रहते थे कि बाबा किस सब्जी को हाथ लगा रहे हैं। बाबा ने यदि पपीता को छू दिया, तो उसे पाने के लिये भक्तांे मे होड़ लग जाती थी। बाबा इसी बात का फायदा उठाते हुये उसकी कीमत तय कर देता था। जिस भक्त को पपीता लेना होता, वो बोली लगाकर उसे खरीद लेता। यही हाल बाकी सब्जियांे का था। एक बैगन जिसे आप बाजार मे फ्री मे भी ले सकते, लेकिन बाबा के हाथ का छुआ बैंगन तीन से पांच हजार रूपये मे बिकता था।
सब्जियां इतनी महंगी क्यो होती थी? इसका जवाब खुद भक्त देते थे। भक्तांे का मानना था कि बाबा ने जिस सब्जी को छू लिया, वो अमृत हो गयी। उसे खाने से बीमारी के अलावा आशीर्वाद मिलेगा। बाबा अपने भक्तांे की श्रद्वा को पैसो मे तोलकर करोड़ांे रूपये की कमाई करता था।