नई दिल्ली 14 अक्टूबरः हिन्दू धर्म मे पैदा होने के बाद बौद्व धर्म को अपनाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कौन सी 22 प्रतिज्ञाएं ली थीं। यह प्रतिज्ञाएं उन्होने बौद्व धर्म अपनाने के बाद ली थी। आइये हम आपको उनकी प्रतिज्ञाओ के बारे मे बताते हैं।
सन 1950 के दशक मे भीमराव का रूझान बौद्व धर्म की ओर हुआ था। 1956 मे जब वो श्रीलंका से बौद्व सम्मेलन से लौटकर भारत आये, तो उन्हांेने नागपुर मे करीब 3 लाख 80 हजार समर्थको के साथ बौद्व धर्म को अपनाया था।
यह धर्मपरिवर्तन की इतिहास की सबसे बड़ी घटना थी।इस मौके पर बाबा साहब ने 22 प्रतिज्ञाएं ली थी। आज भी प्रतिज्ञाओ को लेकर बाबा साहब के अनुयायी इस मार्ग पर चलने का आहवान करते हैं।
बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने के लिए 22 प्रतिज्ञाएं:-
1. मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा.
2. मैं राम और कृष्ण को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा, और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा.
3. मैं गौरी, गणपति जैसे हिंदू धर्म के किसी देवी देवता को नहीं मानूंगा और न ही उनकी पूजा करूंगा.
4. ईश्वर ने कभी अवतार लिया है, इस पर मेरा विश्वास नहीं.
5. मैं ऐसा कभी नहीं मानूंगा कि तथागत बौद्ध विष्णु के अवतार हैं. ऐसे प्रचार को मैं पागलपन और झूठा समझता हूं.
6. मैं कभी श्राद्ध नहीं करूंगा और न ही पिंडदान करवाऊंगा.
7. मैं बौध धम्म के विरुद्ध कभी कोई आचरण नहीं करूंगा.
8. मैं कोई भी क्रिया-कर्म ब्राह्मणों के हाथों से नहीं करवाऊंगा.
9. मैं इस सिद्धांत को मानूंगा कि सभी इंसान एक समान हैं.
10. मैं समानता की स्थापना का यत्न करूंगा.
11. मैं बुद्ध के आष्टांग मार्ग का पूरी तरह पालन करूंगा.
12. मैं बुद्ध के द्वारा बताई हुई दस परिमिताओं का पूरा पालन करूंगा.
13. मैं प्राणी मात्र पर दया रखूंगा और उनका लालन-पालन करूंगा.
14. मैं चोरी नहीं करूंगा.
15. मैं झूठ नहीं बोलूंगा.
16. मैं व्याभिचार नहीं करूंगा.
17. मैं शराब नहीं पीऊंगा.
18. मैं अपने जीवन को बुद्ध धम्म के तीन तत्वों-अथार्त प्रज्ञा, शील और करुणा पर ढालने का यत्न करूंगा.
19. मैं मानव मात्र के विकास के लिए हानिकारक और मनुष्य मात्र को उच्च– नीच मानने वाले अपने पुराने हिंदू धर्म को पूर्णत: त्यागता हूं और बुद्ध धम्म को स्वीकार करता हूं.
20. यह मेरा पूर्ण विश्वास है कि गौतम बुद्ध का धम्म ही सही धम्म है.
21. मैं यह मानता हूं कि अब मेरा नया जन्म हो गया है.
22. मैं यह प्रतिज्ञा करता हूँ कि आज से मैं बुद्ध धम्म के अनुसार आचरण करूंगा.