झांसी। आज बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में महासचिव मो. नईम मंसूरी, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा आरिफ कमाल, जिला महासचिव सुनील पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष राहुल त्रिवेदी , महानगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कचहरी चौराहा पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि डा. अंबेडकर ने हिंदुस्तान का संविधान बना कर सभी को बराबरी का अधिकार दिया। अभी भी गरीब और वंचित वर्ग को सभी लाभ नहीं मिल पाए हैं, हम सब को मिलकर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है। जिसमें हर गरीब को अपना हक मिल सके।
कार्यक्रम में शरद प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश दुबे, हरी नारायण श्रीवास्तव, देवेंद्र अहिरवार, राजू वंशकार, जुबेर खान, लालू पंडित, अरुण दीक्षित, बाबू सिंह यादव, कीर्ति सिंह राठौर, यशपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।