बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी जी ने अपने उज्जवल और सफल जीवन काल में सत्य के साथ अडिग रहकर समाज को एक संदेश दिया-प्रदीप जैन

झांसी। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्रांगण में कर्मयोगी श्रद्वेय बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी जी के शतायु वर्ष में प्रवेश करने पर प्राचार्य एस के राय की अध्यक्षता में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। श्रद्वेय बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य प्रो. एस के राय ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और शीश नवाया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वंदना मंतशा, आरती और उनकी साथियों ने प्रस्तुत की इसके बाद हृदय को स्पर्श करने वाला स्वागत गीत – आप आये बड़ी उम्र है आपकी, बस अभी नाम मैनें लिया आपका, किस तरह मैं नमन करूं आपको, स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम आपका, खुशबू, अमित राज, अमित उपाध्याय और उनके साथियों ने प्रस्तुत किया।

अभिनन्दन समारोह के संयोजक पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने श्रद्वेय बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी के जीवन पर प्रकाश डाल कर प्रस्तावना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी जी ने अपने उज्जवल और सफल जीवन काल में सत्य के साथ अडिग रहकर समाज को एक संदेश दिया। वे अपने जीवनकाल में चेयरमेन एल्डर्स कमेटी, पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ रहे और अपनी जिम्मेदारी दृढता के साथ निभायी। आज भी वे बुन्देलखण्ड महाविद्यालय और डीएवी इण्टर कालेज के प्रबन्धक के रूप में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके कुशल निर्देशन के हम सब सदा आभारी और आकांक्षी रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक एडवोकेट विवेक कुमार बाजपेयी ने किया और आभार मुकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।

अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य एस के राय ने कहा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय का अपना एक इतिहास रहा है। जहां से शिक्षा प्राप्त अनेकों सफल व्यक्तित्व के धनी बुन्देलखण्ड महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा के इस मन्दिर में बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी का अभिनन्दन समारोह का आयोजन समाज को एक शुभ संदेश देने वाला है। बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी के श्तायु वर्ष में प्रवेश करने पर उन का अभिनन्दन करके हम स्वंय को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। हम सब उनके शतायु होने और स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना करते हैं।

श्रद्वेय बाबू भीम प्रकाश त्रिपाठी जी के अभिनन्दन समारोह में जिला धर्माचार्य विष्णु दत्त स्वामी ,धर्माचार्य हरि ओम पाठक, विधायक रवि शर्मा, मुकेश अग्रवाल, कैलाश तिवारी, अनिल रिछारिया, श्रद्वा यादव, ऋतुहंस, राकेश टण्डन, मज़हर अली, मनोज गुप्ता, इम्तियाज हुसैन, अरविन्द वशिष्ठ, राम प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह यादव, सुनील तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी, अरविन्द बब्लू, नीता अग्रवाल, किश्वर जहां, सरला भदौरिया, शंभू सेन, हबीबुर्रहमान चंदा, राजकुमार फौजी, प्रीति श्रीवास, श्रीराम बिलगैंया, डा0. अखिलेश गुरूदेव, अजय चन्द श्रीवास्तव, बलवान सिंह यादव, मुन्नी अहिरवार, पार्वती चौधरी, श्रद्वा यादव, ऋतु हंस, प्रीति विश्वकर्मा, मीना साहू, रचना राजा परमार, अंजना बाथम, नेहा किरार, नेहा मसीह, रेनू रायकवार, आरती वर्मा, मंतशा, डा0 प्रीति पटेल, संध्या यादव, शफीक अहमद मुन्ना, जगमोहन मिश्रा, अखलाक मकरानी, नफीस, रमा कान्त पाठक, अजय जैन, युथुप जैन, अफज़ाल हुसैन, एड. जय देवी, एड विद्या शर्मा, एड. सुनीता केसरी, एड. मीना साहू, एड प्रीति पटेल, एड. प्रीति विश्वकर्मा, एड. रूचि,

जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला, जिला अधिवक्ता संध के सचिव के पी श्रीवास्तव, एल्डर कमेटी के चेयरमेन बी एन द्विवेदी, एल्डर कमेटी के सदस्य जगदीश प्रसाद लिखधारी, राजकीय इण्टर कालेज के उपप्राचार्य डा0 आलोश शाण्डिल्य, एसआईसी के प्राचार्य बलभद्र सिंह, एसपीआई के प्राचार्य मनोज मिश्रा, बीआईसीके प्राचार्य दिनकर सक्सेना, रिटायर्ड वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एमपी सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृदुल कान्त श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संध के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण राजपूत, पूर्व सचिव प्रणय श्रीवास्तव, टेक्सबार एसोसियेशन के अध्यक्ष रामेश्वर राय, पूर्व अध्यक्ष अजय चन्द श्रीवास्तव,

दुर्गा उत्सव महासमिति के पुरूषोत्तम स्वामी, विनोद अवस्थी, मुकेश अग्रवाल, अनिल रावत, पियुष रावत, संजीव तिवारी, राजीव तिवारी, सत्येन्द्र पुरी, पुरकेश अमरिया, सीताराम यादव, प्रभात शर्मा, अभिषेक साहू

डा0 नीति शास्त्री, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष केशभान पटेल, प्रबन्ध समिति सदस्य सुरेश चन्द भार्गव, असद उल्ला खान, मुन्ना लाल समेले, एड. नूर अहमद मंसूरी, रोहित पाण्डेय, राजीव अग्रवाल,

डा0 अरविन्द सिंह परमार, प्रो. जितेन्द्र कुमारी तिवारी, डा0 सुरेन्द्र नारायण, डा0 कमलेश, प्रो. उमा रतन यादव, प्रो. नूतन अग्रवाल, प्रो. एल सी साहू, प्रो. स्मिता जायसवाल, प्रो. मंजीरा दमेले, प्रो. एमपी दीक्षित, डा0 किशन यादव, डा0 बृजेश मिश्रा, रत्नेश श्रीवास्तव

बुन्देलखण्ड महाविद्यालय प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष केशभान पटेल, प्रबन्ध समिति सदस्य सुरेश चन्द भार्गव, असद उल्ला खान, मुन्ना लाल समेले
एसआईसी के प्रबन्धक दिनेश अग्रवाल, एसपीआई के प्रबन्धक सुनील अग्रवाल

कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक पुरूषोत्तम स्वामी,

ब्राहम्ण सभा के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी, बुन्देलखण्ड निर्माण मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, केजी श्याम सिंह, सौरभ पाठक, गौरव त्रिपाठी, सीता राम यादव, केशभान सिंह पटेल, एड. शफीक अहमद, पियुष रावत, विनोद अवस्थी, संजीव तिवारी, अशोक पटेरिया, पुरूषोत्तम स्वामी, आरती वर्मा, मनोज वर्मा, अरूण, ज्ञानेन्द्र तिवारी, ओपी यादव, सुन्दर चौधरी, राजेन्द्र बबेले, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, मोहन नेपाली, मनोहर लाल बाजपेयी, रामपाल निंरजन, राम सिया यादव, करण सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र तिवारी, रमाधर पाठक, प्रभा पाल, कैलाश तिवारी, संतोष सिंह चौहान, पवन गुप्ता, डीसी अग्रवाल, शिवानी पस्तोर, बृजेन्द्र राय, अरूण कुमार सिंह, दीपक, राधारमण शाण्डिल्या, संजीव, आलोक, राधव किशोर तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, दिनकर सक्सेना, दीपक त्रिपाठी, मनोहर लाल बाजपेयी, हरीश लाला, राम सिंह जादौन, उदय त्रिपाठी, दिनेश अग्रवाल, मनोज मिश्रा, सुन्दर चौधरी, मनोज मिश्रा, सुनील अग्रवाल, राम स्वरूप राय, प्रवेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र शर्मा, पीएन द्विवेदी, राम कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र धमेले शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *