बारिश से बचाव के लिए अधिवक्ताओं को बांटे छाते यह उपहार मेरा दिल से है – एड विकास यादव
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अधिवक्ता अपने अपने स्तर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विकाश यादव अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर महामंत्री पद की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। उन्होंने तैयारी के दौरान कहा कि अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ तो वह महामंत्री पद पर चुनाव इसलिए लड़ेंगे क्योंकि उन्हें अधिवक्ताओं में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना ओर कचहरी परिसर में लोकतंत्र को जिंदा रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सोमवार को मीडिया को मुद्दे गिनाते हुए बताया कि वह अधिवक्ता संघ का चुनाव अधिवक्ताओं को पूर्ण सुरक्षा, सम्मान, सुविधा दिलाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा जो सुविधाएं आज तक अधिवक्ताओं को नहीं मिली वह सुविधाएं दिलाने का उनका प्रयास रहेगा।